The Founder


ब्रह्मलीन स्वामी हरिॐ जी महाराज
ब्रह्मलीन स्वामी हरिॐ जी महाराज ने देवभूमि, उत्तराखंड में स्वामी रामतीर्थ मिशन की 1948 में स्थापना की मसूरी रोड पर देहरादून से लगभग 13 किलोमीटर दूर एकांत में। यहीं उन्होंने ‘मुरारी वाला’ में होने वाले ‘वेदांत सम्मेलन’ की शुरुआत भी की। विदित हो कि ‘स्वामी रामतीर्थ मिशन’ के लिए खरीदे गए इस भूखंड में देश के विभिन्न नगरों में रहने वाले रामप्रेमियों ने अपनी भावांजलि समर्पित की थी। स्वामी हरिॐ जी महाराज इसमें प्रत्येक रामप्रेमियों की समिधा डालना चाहते थे और उन्होंने ऐसा किया भी।